इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मार्कशीट खूब वायरल हो रही है

ये मार्कशीट गुजरात के एक स्कूल के छात्र की है

यह मार्कशीट गुजरात के दाहोद के एक प्राइमरी स्कूल की छात्रा की है

इस मार्कशीट में दो ब्जेक्ट्स में 200 में से 211 और 200 में से 212 अंक मिले हैं

छात्रा अपनी मार्कशीट देखकर हैरान रह गई

इस छात्रा का नाम वंशीबेन है, जो चौथी कक्षा की छात्रा है

स्कूल को जब इस बात की जानकारी हुई तब स्कून ने अपनी गलती को माना

जिसके बाद छात्रा के रिजल्ट में सुधार किया गया

रिजल्ट में सुधार के बाद छात्रा को 1000 में से 934 अंक मिले

स्कूल ने आश्वासन भी दिया कि भविष्य में इस तरह की गलती नहीं होगी.