सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है

हाल ही में एक स्टूडेंट की आंसर शीट वायरल हो रही है

जिसमें स्टूडेंट ने अपनी आंसर शीट में टीचर के ऊपर निबंध लिखा है

निबंध में स्टूडेंट ने अपनी टीचर की खूबियों और तारीफों के पुल बांधें हैं

निबंध लिखने वाला स्टूडेंट छठी कक्षा का छात्र है

जिसने निबंध में अपनी भूमि मैडम का नाम भी लिखा है

जिसे देखकर लोग काफी हस रहे हैं

पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया है

पोस्ट को @Rajputbhumi157 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है

पोस्ट को अभी तक 52 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.