चींटियों से बने पिज्जे की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है

वीडियो को @diogolirapizzariadelivery से पोस्ट किया गया है

ये अकाउंट ब्राजील के एक रेस्टोरेंट का है

वीडियो में दिख रहे पिज्जा का नाम पिज्जा डी तानाजुरा है

तानाजुरा चींटियों की ही एक प्रजाति है

जिसे कई जगहों पर खाया जाता है

वायरल वीडियो में सबसे पहले चींटियों को फ्राई किया गया है

फ्राई चींटियों को टॉपिंग्स की तरह पिज्जा पर डाला जा रहा है

इस विडियो को अभी तक 3 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं

साथ में ​वीडियो पर कमेंट्स भी काफी आ रहे हैं.