सोशल मीडिया पर हर उल्टी-सीधी वीडियो वायरल हो जाती हैं ऐसा ही एक वीडियो है इस महिला का जो कर रही है एकदम अजीब हरकत दरअसल, इस वीडियो में महिला एक बच्चे को लेकर सिगरेट पी रही है गोद में बच्चा पकड़े दूसरे हाथ से सिगरेट पीते हुए धुआं उड़ा रही है महिला जब वीडियो शुरू होता है तो महिला कैमरा की तरफ नहीं देखती है इसके बाद मुंह घुमाकर सिगरेट दिखाते हुए रील बनाने लगती है गोद में बच्चा सिगरेट के धुएं से खांसने भी लगता है ये सब देखकर यूजर्स काफी भड़क गए और अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने लगे एक शख्स ने लिखा 'मुझे तो आश्चर्य होता है कि इनके घरवाले और रिश्तेदार क्या जंगल में रहते हैं' अन्य यूजर ने लिखा, ये सब काम करने के लिए ही मोबाइल खरीदा है क्या?