ब्राजील से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है

जहां एक महिला 3000 डॉलर का लोन लेने के लिए बैंक पहुंची

हैरान करने वाली बात ये थी कि महिला लाश के साथ बैंक पहुंची

रियो डी जेनेरियो के बैंक में पहुंचने वाली ये महिला लाश को अपना अंकल बताती है

महिला लाश से साइन कराने की कोशिश करती है

साथ में लोगों को दिखाने के लिए मृत व्यक्ति से बात भी करती है

बैंक महिला का लोन पास कर देता है

लेकिन महिला के अकाउंट में पैसे आने से पहले ही महिला की चोरी पकड़ी जाती है

जिसके बाद पुलिस इस महिला को गिरफ्तार कर लेती है

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.