भारत में कई तरह की अनोखी चीजें आपको देखने को मिल जाएंगी

लोग इन्हें भगवान का चमत्कार मान लेते हैं

छत्तीसगढ़ के मैनपाट में पानी की धार उल्टी बहती है

हर जगह पानी चढ़ाई से ढलान की तरफ गिरता है

यहां इसका ठीक उल्टा है यहां पानी पहाड़ की तरफ बहता है

इस गांव में आम के पेड़ के नीचे से पानी का एक श्रोत निकलता है

इसमे पानी कहां से आता है किसी को कोई जानकारी नहीं है

इस पानी की वजह से पूरा गांव मशहूर है

जहां नॉर्मल पानी ऊपर से नीचे गिरता या बहता है

वहीं ये पानी उल्टी दिशा में बहता है