जींस का कपड़ा बार- बार धुलता है

तो उसका रंग फीका पड़ने लगता है

जिस कारण जींस पुरानी लगने लगती है

सबसे पहले तो जींस को बार- बार धोने से बचें

एक बार जींस धोने के बाद उसे काफी दिनों तक पहन सकते हैं

इसे धोने के लिए ये ट्रिक्स अपनाएं

जींस को वॉशिंग मशीन में धोने से बचें

कोशिश करें कि इसे हाथ से धोएं

ठंडे पानी से ही जींस को साफ करें

जींस को आयरन करने से बचें, आप एयर-ड्राई यूज कर सकते हैं