एनिमल फिल्म से तृप्ति डिमरी नेशनल क्रश बन चुकी हैं एनिमल अभी तक 563 करोड़ की कमाई कर चुकी है हाल ही में तृप्ति ने रश्मिका संग इक्वेशन पर खुलकर बात की तृप्ति ने कहा कि रश्मिका बहुत ही ज्यादा स्वीट हैं तृप्ति ने रश्मिका की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे सेट पर काफी वेलकमिंग महसूस करवाया तृप्ति ने कहा कि रश्मिका और उनके बीच एक भी अजीब चीज नहीं हुई तृप्ति ने कहा कि सेट पर मैंने देखा है जब दो एक्ट्रेस होती हैं तो उनके बीच बहस होती है लेकिन रश्मिका और मेरे बीच ऐसा कुछ भी नहीं था तृप्ति ने कहा कि रश्मिका मेरे पास आती थीं, गले लगती थीं और कहती थीं आओ बैठो तृप्ति ने कहा कि रश्मिका ने उन्हें कंफर्टेबल महसूस करवाया