तृप्ति डिमरी इन दिनों एनिमल के सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं फिल्म को रिलीज हुए 2 महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन तृप्ति अभी भी लाइमलाइट में हैं एनिमल में जोया की भूमिका निभाकर तृप्ति ने खूब सुर्खियां बटोरी हाल ही में एनिमल के डायरेक्टर संदीप वांगा ने तृप्ति से जुड़े एक सीन के बारे में बात की संदीप ने बताया कि जिस सीन में तृप्ति को रणबीर से माफी मांगते दिखाया गया है वो 36 घंटे में शूट हुआ था जिस सीन में तृप्ति को रणबीर जूते चाटने के लिए कहते हैं इस सीन के लिए तृप्ति ने पूरी तैयारी की थी फिर भी परफेक्ट शॉट निकालने में काफी वक्त लगा एनिमल का ये सीन काफी चर्चा में भी रहा है एनिमल में बेशक तृप्ति का रोल छोटा सा रहा हो, लेकिन लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं