एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की फिल्म कला हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई



फिल्म के अलावा तृप्ति अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में हैं



उनका नाम काफी समय से अनुष्का शर्मा के भाई और निर्माता कर्णेश शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है



तृप्ति ने इससे पहले डेटिंग की खबरों को लेकर चुप्पी साधे रखी थी



अब पहली बार उन्होंने कर्णेश संग अपने रिलेशन को इंस्टा ऑफिशियल कर दिया है



उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कर्णेश के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की



तृप्ति और कर्णेश की यह तस्वीर वायरल है



जिसमे तृप्ति ने कर्णेश को टाइट हग किया. वहीं कर्णेश उन्हें गाल पर किस कर रहे हैं



एक्ट्रेस ने कैप्शन में हार्ट इमोजी बनाए हैं



बता दें कि तृप्ति सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, उनकी एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं