बालों में ज्यादा हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से हमारे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. हमारे बालों की शाइन भी चली जाती है और ग्रोथ भी रुक जाती है. जानिए जावेद हबीब का वो घरेलू नुस्खा जिससे आपके बाल घने और चमकदार बनेंगे. पेट्रोलियम जेली होठों पे तो बहुत लगाया है लेकिन एक बार इसे बालों पर भी लगाकर देखें. जावेद हबीब इसे वैसेलिन हेयर स्पा कहते हैं, एक ऐसा स्पा जिसे आप घर बैठे कर सकती हैं. इस वैसलीन को आपको गीले बालों में लगाना है, ध्यान रहे स्कैल्प पे इसे ना लगाएं. जावेद हबीब के मुताबिक रूखे बेजान बालों के लिए ये हेयर स्पा रामबाण का काम करता है. शैम्पू करने के बाद आपके बालों में आपको फर्क दिखने लगेगा. इसकी मदद से आप किसी भी तरीके की हेयर स्टाइलिंग डैमेज से अपने बालों को बचा सकती हैं. जावेद हबीब के नुश्खे सुनने में तो अजीब लगते हैं लेकिन बहुत फायदेमंद होते हैं.