मक्खन खाएं भी और लगाएं भी पूरे बालों पर लगाएं बटर यानी मक्खन इसके बाद इसे 10 मिनट के लिए स्टीम टॉवल से ढक लें उसके बाद शैम्पू कर लें केले से भी बना सकते हैं हेयर मास्क इस पैक को हफ्ते में 3 बार जरूर लगाएं बेसन और कोकोनट मिल्क से करें सिर की मालिश खूब सारा पानी पिएं, इससे सेहत भी बनी रहेगी और बाल भी नारियल या लैवेंडर ऑयल से मालिश करें जितना हो सके उतना हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स से दूर रहें