बरसात में खुद को सेहतमंद रखना चाहते हैं तो आप नींबू वाला ड्रिंक ट्राई कर सकते हैं नींबू और हल्दी दोनों में बायोएक्टिव यौगिक होते हैं ये ड्रिंक सारी बीमारियों से बचाता है इम्यूनिटी बढ़ाए सूजन में फायदेमंद पाचन तंत्र बॉडी डिटॉक्सिफई इसे पीने के लिए सुबह का समय सबसे अच्छा माना जाता है या रात में खाने के 30 मिनट पहले इसका सेवन करें.