होंठों का काला पड़ना बेहद आम बात है उल्टा-सीधा खाना पीना इसका बड़ा कारण है ज्यादा चाय, कॉफी या सिगरेट पीने से भी होंठ काले पड़ते है यहां जानें काले होंठों को पिंक करने के लिए ये आसान टिप्स चीनी का स्क्रब बनाकर होंठों पर लगाएं खीरे के रस को बेसन मिलाकर लिप्स पर लगाएं इस पेस्ट से लिप्स पर मसाज करें रात को होंठों पर शहद लगाकर सोएं चुकंदर और चीनी का स्क्रब होंठों पर रगड़ें दूध में केसर पीसकर लिप्स पर लगाएं