कोरियन लड़कियां अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए फेमस हैं वो अपनी स्किन का ख़ास ध्यान रखती हैं सुबह की शुरुआत वो डबल क्लींजिंग से करती हैं पहले ऑयल बेस्ड क्लीन्ज़र और फिर फोम बेस्ड क्लीन्ज़र लगाती हैं क्लींजिंग के बाद टोनर लगाती हैं हफ्ते में एक से दो बार शीट मास्क जरूर लगाती हैं लाइट वेट सीरम भी लगाती हैं सीरम से त्वचा के दाग धब्बे खत्म होते हैं मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं सनस्क्रीन लगाना ना भूलें.