सुबह उठते कुछ चीजों को देखना अशुभ माना गया है सुबह उठकर जानवरों की अक्रामक तस्वीरें नहीं देखना चाहिए इससे पूरा दिन खराब हो सकता है बनते काम भी बिगड़ सकते हैं बंद घड़ी की तरफ नहीं देखना चाहिए बुरे समय की प्रतीक मानी जातीं हैं किसी की परछाईं बिल्कुल नहीं देखनी चाहिए जूठे बर्तन नहीं देखने चाहिए कुत्ते को घर के बाहर लड़ाई करते हुए नहीं देखना चाहिए सुबह उठकर आईना नहीं देखना चाहिए