टीबी बीमारी ट्यूबरक्‍युलोसिस बैक्टीरिया की वजह से पनपती है

इस बीमारी का सबसे ज्यादा असर फेफडों पर होता है

टीबी मुंह, गले, किडनी, ब्रेन में भी हो सकती है

हर समय पसीना आना टीबी होने का लक्षण हो सकता है

टीबी के मरीजों को लगातार बुखार रहता है

टीबी के मरीजों को हर समय थकावट रहती है

टीबी का शुरूआती लक्षण खांसी आना है

खांसी के साथ बलगम और खून भी आने लगता है

सबसे ज्यादा फेफड़ों पर टीबी पकड़ करता है

दो हफ्तों से ज्यादा खांसी आए तो टीबी की जांच जरूर कराएं