बॉलीवुड सिंगर्स की पॉपुलेरिटी काफी ज्यादा है पॉपुलेरिटी के साथ ही इन सिंगर्स की नेट वर्थ भी काफी है लेकिन, रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुलसी कुमार की नेट वर्थ सबसे ज्यादा है नेट वर्थ में तुलसी कुमार, श्रेया और सुनीधि से भी काफी आगे हैं तुलसी कुमार, दिवंगत सिंगर गुलशान कुमार की बेटी हैं वहीं, तुसली फिल्म निर्माता भूषण कुमार की बहन हैं तुलसी के पूरी इंडस्ट्री में काफी अच्छे कनेक्शन भी माने जाते हैं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तुलसी कुमार की नेट वर्थ करीब 200 करोड़ रुपये है श्रेया घोषाल 185 करोड़ की नेट वर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं वहीं, सुनीधि चौहान की नेट वर्थ 100 करोड़ रपये के करीब है