तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है. तुलसी के गुणों एवं उसकी उपयोगिता के वारे में भारतीय संस्कृति ग्रंथ वेदों में सुनने मिलता है. ये पौधा ज्यादातर घरों के आँगन, दरवाजे, या बाग में पाया जाता है. पर अगर आपके घर की तुलसी सूख जाए, तो जानते है ऐसे में क्या करना चहिए. अगर आपके घर की तुलसी सूख जाए तो सम्मान पूर्वक नियम से उसका विसर्जन करदें. ये पौधा बहुत पवित्र होता है,अगर आप नियम से इस पौधे का ध्यान नहीं रखेंगे. तो मां लक्ष्मी और श्रीहरि आपसे नाराज हो जाएंगें.