हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है. यही वजह है कि लगभग हर घर में तुलसी का पौधा होता है. तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. तुलसी पूजा में कुछ खास नियमों का पालन जरूरी है. तुलसी मां को जल देने से भगवान विष्णु की कृपा होती है. तुलसी को जल देने के भी खास नियम हैं. रविवार और एकादशी के दिन तुलसी को जल नहीं देना चाहिए. माना जाता है कि इन दोनों दिन उनका उपवास रहता है. तुलसी में जल अर्पित करने से पहले अन्न या जल ग्रहण ना करें. तुलसी को सूर्योदय के समय जल अर्पित करना शुभ माना जाता है. तुलसी के पौधे में जरूरत से ज्यादा जल नहीं डालना चाहिए. बिना नहाए कभी भी तुलसी को जल ना अर्पित करें. तुलसी की पत्तियां तोड़ते समय हाथ जोड़कर उनसे अनुमति लें. तुलसी के पत्तों को चाकू, कैंची या नाखून से तोड़ना अशुभ होता है. जरूरत ना होने पर तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए. अकारण ही तुलसी के पत्ते तोड़ने से घर में दुर्भाग्य आता है. तुलसी में जल अर्पित करते समय उनके मंत्र का जाप करें. तुलसी के मंत्र जाप से जीवन में सुख-समृद्धि आती है.