मलमास में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है तांबे के लोटे में जल जरुर रखें और पूजा के बाद पानी तुलसी के पौधे में चढ़ाएं.



तुलसी की पूजा करते हुए महिलाएं बाल बांधकर ही पूजा करें, पूजा करते हुए बाल रखना अच्छा नहीं माना जाता है.



तुलसी माता की पूजा करते हुए तुलसी की परिक्रमा करना भी शुभ होता है.



परिक्रमा करने से माना जाता है कि तुलसी माता प्रसन्न होती हैं.



सुबह तुलसी की पूजा करते हुए कुछ मंत्रों का जाप भी किया जा सकता है.



तुलसी पर जल चढ़ाते हुए ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप किया जा सकता है.



तुलसी पर चंदन या कुमकुम से टीका लगाते हैं और साथ ही चुन्नी भी चढ़ाई जाती है.



भगवान विष्णु की पूजा में भोग बनाते हुए भी तुलसी का प्रयोग किया जा सकता है. तुलसी के पत्ते सेहत के लिए भी अच्छे माने जाते हैं.



तुलसी के पत्तों को प्रसाद में डाल सकते हैं. इससे भोग का स्वाद भी बेहतर होता है.