तुनिषा शर्मा ने छोटी सी उम्र में ही टीवी इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए थे ऐसे में तुनिषा अपने पीछे करोड़ों की प्रॉपर्टी छोड़ कर चली गई हैं रिपोर्ट की मानें तो तुनिषा अपनी फैमिली में कमाने वाली अकेली मेंबर थीं न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, तुनिषा अपने पीछे 15 करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़ गई हैं इतना ही नहीं तुनिषा एक लग्जरी अपार्टमेंट भी छोड़ कर गई हैं शीजान खान को तुनिषा की मां वनिता ने बेटी की मौत का दोषी बताया है शीजान के लिए तुनीषा की मां ने कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है तुनीषा की मां ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर शीजान पर कई सारे आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि शीजान ने तुनीषा से शादी का वादा किया था तुनीषा को 3-4 महीने यूज करने के बाद शीजान ने उसे छोड़ दिया तुनीषा की मां ने बताया कि उनकी बेटी सीजान को अपनी लाइफ में वापस चाहती थी