तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को सेट पर सुसाइड कर की
तुनिषा सुसाइड केस में उनके को-एक्टर शीजान खान को गिरफ्तार किया गया है
तुनिषा की मां ने शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं
शुक्रवार को तुनिषा की मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शीजान पर आरोप लगाए
शीजान बुर्का पहनने के लिए दबाव बनाता था
शीजान ने शादी का वादा किया जिसकी वजह से तुनिषा मुस्लिम की तरह रहने लगी थी
तुनिषा ने बताया था कि शीजान सेट पर ड्रग्स लेता था
जिसके बाद तुनिषा तनाव में रहने लगी और डिप्रेशन ने उसकी जान ले ली