दुनिया में कुत्तों को पालने वालों की बड़ी संख्या है लेकिन ऐसे भी कई लोग हैं जिन्हें कुत्ते बिल्कुल पसंद नहीं होते एक देश के तानशाह को तो कुत्तों से इतनी नफरत थी कि उसने देश की राजधानी में कुत्तों पर प्रतिबंध ही लगा दिया था हम बात कर रहे हैं मध्य एशिया में स्थित तुर्कमेनिस्तान की सपरमुरत नियाज़ोव के शासन में कई अजीबोगरीब नियम लागू हुए थे रिपोर्ट के मुताबिक, नियाज़ोव को कुत्तों से सख्त नफरत थी 2003 में देश की राजधानी में कुत्तों पर प्रतिबंध लगाया गया था ऐसा इसलिए क्योंकि उसने एक फूल का नाम अपने नाम पर रखा था वह नहीं चाहता था कि कुत्तों की गंध से फूलों की खुशबू बर्बाद हो जाए