टीवी एक्ट्रेस निशा रावल दिल टूटने के दर्द से गुजर चुकी हैं निशा पर उनके पति करण मेहरा ने कई गंभीर आरोप लगाए थे करण ने कहा था कि निशा का उनके राखी भाई के संग नाजायज संबंध है उससे पहले 2021 में निशा ने भी करण पर कई आरोप लगाए थे इसके बाद करण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई खुलासे किए थे करण ने कहा था कि निशा उन्हें उनके बेटे से दूर कर रही हैं करण ने कहा कि निशा घर में दूसरे शख्स के साथ रहती हैं निशा जिस घर में रहती थीं वो भी करण मेहरा का ही था करण ने कहा कि वो शख्स कोई और नहीं निशा का राखी भाई है करण ने ये भी कहा कि उन्होंने निशा का कन्यादान किया था लेकिन निशा आज उन्हीं के संग नाजायज रिश्ते में हैं