स्टारप्लस शो अनुपमा की स्टारकास्ट रुपाली गांगुली आज हर घर की चहेती बन चुकी हैं लेकिन इस कास्ट के लिए कई और एक्ट्रेस को चुना जा सकता था टीवी स्टार साक्षी तंवर शो बड़े अच्छे लगते हैं से काफी फेमस हुई अनुपमा किरदार के लिए एक्ट्रेस फिट हो सकती थी एक्ट्रेस गौरी प्रधान अनुपमा के रोल के लिए एक नाम हो सकती थी टीवी एक्ट्रेस जूही परमार को सीरीयल कुमकुम से काफी प्यार मिला अनुपमा का किरदार एक्ट्रेस बखूबी निभा सकती थी मोना सिंह आज ओटीटी की जानी-मानी हस्ती बन चुकी हैं लेकिन अनुपमा के किरदार के लिए उन्हें भी चुना जा सकता था श्वेता साल्वे को भी अनुपमा रोल के लिए चुना जा सकता था