गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल में बड़ा बदलाव होने जा रहा है

इसके साथ ही सवी जोशी के कैरेक्टर में अब भाविका शर्मा एंट्री लेने जा रही है

यह भाविका के करियर के लिए एक बिग ब्रेक साबित हो सकता है

भाविका के एक्टिंग करियर की शुरुआत परवरिश शो से साल 2015 में हुई थी

भाविका शर्मा को टीवी सीरियल मैडम सर में भी एक अच्छा रोल प्ले करने पर पहचान मिली थी

लेकिन, पिछले आठ सालों से भाविका शर्मा लीड रोल में आने के लिए स्ट्रगल कर रहीं थीं

अब भाविका स्टार प्लस के पॉपुलर शो में लीड रोल में नजर आने वाली हैं

टीवी सीरियल में 20 साल का लीप लिया जा रहा है और भाविका शर्मा शो में सवी जोशी के किरदार में दिखाई देने वाली हैं

इस सीरियल में विराट और सई की जोड़ी पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया है

अब देखना होगा कि क्या भाविका शर्मा भी दर्शकों पर वही जादू बिखेर पाएंगीं