टीवी की एक्ट्रेस चाहत पांडेय ने एक्टिंग के अलावा अब राजनीति में भी कदम रख दिया है
उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत आम आदमी पार्टी ज्वॉइन करके की
मध्य प्रदेश के दमोह की रहने वाली चाहत अब उसी प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगी
उनका कहना है कि दमोह को एक गांव के समान माना जाता है
चाहत ने फैसला किया है कि वो अपने गांव का नाम पूरे देश में रोशन करना चाहती हैं
उन्होंने टीवी की दुनिया में अपना डेब्यू दूरदर्शन के शो पवित्र बंधन से किया
इसके अलावा शो ऐसी दीवानगी देखी कहीं नहीं, चीख, होशियार, तेनालीरामा और अलादीन से चाहत काफी फेमस हुईं
चाहत और उनकी मां को 2020 में कुछ विवादों के कारण जेल जाना पड़ा था
असल में उनपर अपने अंकल को हैरेस करने और उनके अपार्टमेंट में तोड़फोड़ का आरोप लगा था