एक्ट्रेस देबिना बनर्जी टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेस के लिस्ट में शामिल हैं
फिलहाल एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने काम से ब्रेक ले रखा है
देबिना बनर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
हाल ही में उन्होंने बेहद खूबसूरत फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है
क्रीम कलर वन स्ट्रिप फ्रिल सूट,ग्रीन दुपट्टा में बला की खूबसूरत लग रही हैं
लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने ग्रीन हैंड बैग कैरी किया हुआ है
देबिना ने दुपट्टा और हैंड बैग की मैचिंग के बैंगल्स पहन रखे हैं
ग्रीन डायमंड नेकलेस के संग देबिना ने अपने लुक को और ज्यादा स्टनिंग बनाया है
देबिना ने अपने लुक को न्यूड मेकअप,न्यूप लिप शेड संग पूरा किया है
देबिना अपने इस लुक में काफी गॉर्जियस लगीं