टीवी की इन एक्ट्रेसेस को अपनी एक्टिंग के दम पर खूब पॉपुलैरिटी मिली लेकिन अब इन्होंने अपनी जिंदगी में दूसरा मोड़ ले लिया है एक्टिंग से हटके इन एक्ट्रेसेस ने अपनी फैमिली बढ़ाने का फैला लिया जानिए किन किन टीवी एक्ट्रेसेज के घर इस साल किलकारी गूंजी दीपिका कक्कड़ ने इस साल अपने बेटे रूहान को जन्म दिया गौहर खान के बेटे जेहान का भी इस साल मई में जन्म हुआ दृष्यम की इशिता दत्ता ने जुलाई में अपने बेटे को जन्म दिया 5 जुलाई को सना खान के घर उनके बेटे की किलकारी गूंजी सूर्यपुत्र कर्ण की द्रौपदी पंखुड़ी ने इस साल जुड़वा बच्चों को जन्म दिया ये रिश्ता क्या कहलाता है से फेमस पूजा जोशी भी इस साल एक बेटी की मां बन गई हैं