मां बनने के लिए माही विज ने झेली थीं मुश्किलें टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं माही विज उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता झलक दिखला जा-4, खतरों के खिलाड़ी और नच बलिए-5 जैसे रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं साल 2011 में माही विज ने अभिनेता जय भानुशाली संग शादी कर ली थी मां बनने की कोशिश.. माही विज की पर्सनल लाइफ का टर्निंग प्वॉइंट रहा है प्रेग्नेंसी में उन्हें काफी कॉम्प्लीकेशन्स आ रहे थे 32 साल की उम्र में उन्होंने आईवीएफ का सहारा लिया 5 IVF अटेम्पट फेल होने के बाद 2019 में उन्हें मां बनना नसीब हुआ बेटी तारा का जन्म एक प्रीमैच्योर बेबी के रूप में हुआ था