प्यार की खातिर कई अभिनेत्रियों ने धर्म की दीवारों को तोड़ दिया दूसरे धर्म में शादी करने के बाद भी ये एक्ट्रसेस खुशी-खुशी अपनी जिंदगी जी रही हैं हसीनाओं की खुशी को शेयर किए गए फोटोज और वीडियोज में देखा जा सकता है अनुपमा में किंजल की मां बनीं तसनीम ने 2006 में समीर नेरुरकर से शादी की थी प्यार की खातिर तसनीम शेख ने अपना नाम बदलकर तनीषा नेरुरकर कर लिया छवि मित्तल ने मोहित हुसैन से शादी करके अपने प्यार के आगे घरवालों को भी झुका दिया मुस्लिम से हिंदू बनीं आमना शरीफ ने साल 2013 में अमित से शादी की थी टीना और हुसैन कुवाजरवाला ने भी अलग-अलग धर्मों से होने के बावजूद की थी देवोलीना ने भी मुस्लिम धर्म के लड़के शाहनवाज शेख के साथ शादी की है दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से शादी करके अपना नाम बदलकर फैजा कर लिया