राजा चौधरी से अलग होने के बाद श्वेता का रिश्ता अभिनव कोहली से बना लेकिन अभिनव संग भी श्वेता का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया दीपशिखा नागपाल का भी दिल दो बार टूट चुका है दीपशिखा की दोनों शादी असफल रहीं स्नेहा वाघ भी तलाक का दर्द झेल चुकी हैं आविष्कार दारवेकर से तलाक के बाद स्नेहा का रिश्ता अनुराग सोलंकी संग भी नहीं चला 2006 में चाहत खन्ना की शादी भरत नरसिंघानी से हुई थी और फिर तलाक हो गया इसके बाद चाहत ने फरहान मिर्जा से शादी की, लेकिन ये रिश्ता भी नहीं चल पाया इस बीच चारु असोपा और राजीव सेन के टूटते रिश्ते के चर्चे चारों ओर हैं राजीव सेन से पहले चारु की सगाई नीरज मालवीय से हुई थी