कई ऐसी TV एक्ट्रेस रही हैं जिन्हें डार्क स्किन टोन के चलते रिजेक्शन झेलने पड़े हैं हाल में बिग बॉस फेम सुम्बुल तौकीर ने बताया कि सांवले रंग की वजह से उन्हें कई बार रिजेक्ट कर दिया गया था सुम्बुल को डार्क स्किन टोन की वजह से लीड रोल्स नहीं मिल रहे थे सुम्बुल से पहले हिना खान भी रंगभेद का दर्द झेल चुकी हैं निया शर्मा भी सांवले रंग की वजह से रिजेक्शन झेल चुकी थीं बन्नी चाऊ एक्ट्रेस अल्का गुप्ता भी डार्क स्किन की वजह से रिजेक्ट हुई थीं कश्मीरा शाह ने भी बताया था कि वो सांवले रंग की वजह से कई बार रिजेक्ट हुई थीं साउथ एक्ट्रेस भूमिका शेट्टी भी डार्क स्किन की वजह से रिजेक्ट हो चुकी हैं अफसर बिटिया एक्ट्रेस मिलाती नाग भी डार्क स्किन को लेकर होने वाले भेदभाव से परेशान हुई हैं एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई भी डार्क स्किन को लेकर रिजेक्ट हो चुकी हैं