टीवी और बॉलीवुड के ये कपल्स फैंस के काफी पसंदीदा थे लेकिन इनकी अधूरी रही मोहब्बत ने इनके साथ फैंस का भी काफी दिल तोड़ा जानिये इन कपल्स की किस वजह से रह गयी प्रेम कहानी अधूरी सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद रिया बिलकुल ही अकेली पड़ गयी थी सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से निधन के बाद शहनाज-सिद्धार्थ के फैंस का काफी दिल टूटा था तुनीषा शर्मा की आत्महत्या ने शीजान खान को भी तोड़ के रख दिया था मयूरी देशमुख भी पति के निधन के बाद बिलकुल टूट चुकी थी प्रत्युषा बनर्जी की आत्महत्या के बाद राहुल राज भी अकेले पड़ गए थे जिया खान की मृत्यु से सूरज पंचोली और उनकी प्रेम कहानी भी अधूरी रह गयी थी दिव्या की मौत के कारण साजिद और उनकी लव स्टोरी अधूरी रह गयी