उर्वशी ढोलकिया इन दिनों झलक दिखला जा में डांस का जलवा बिखेर रही हैं 44 की एक्ट्रेस बॉलीवुड के सुपरस्टार पर दिल हार बैठी हैं झलक दिखला के स्टेज पर उर्वशी ने इस बात का खुलासा किया ये स्टार और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान हैं उर्वशी उनकी फिल्म परदेस के गाने दो दिल मिल रहे हैं पर परफॉर्म करने वाली हैं एक्ट्रेस ने कहा कि मैं हमेशा से शाहरुख की फैन रही हूं शाहरुख से ज्यादा खूबसूरती से प्यार को कोई नहीं समझा सकता उन्हें देखो और तुम उनके दीवाने हो जाओगे मेरे आस-पास हर कोई जानता है कि मैं शाहरुख की कितनी बड़ी फैन हूं मैं शाहरुख से प्यार करती हूं और उन्हें किंग ऑफ लव कहती हूं