अरुण गोविल ने अपनी लाइफ के कई अनसुने राज खोले हैं उन्होंने टीवी सीरियल रामायण के बाद हुए स्ट्रगल के बारे में बताया है दरअसल भगवान राम का रोल निभाने के बाद अरुण को एक भी कमर्शियल फिल्म नहीं मिली उन्होंने कहा टीवी सीरियल रामायण की लोकप्रियता से अच्छी और बुरी दोनों चीजें हुईं मुझे बहुत आदर और सम्मान मिला लेकिन मैं कमर्शियल फिल्मों से पूरी तरह दूर हो गया उन्होंने बताया कि मेरी भगवान राम की छवि इतनी मजबूत हो गई थी कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सोचते थे कि मुझे किस भूमिका में लें उन्होंने भगवान राम की छवि से मुक्त होने के लिए कुछ 'ग्रे' किरदार को भी निभाया लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि यह उनके लिए नहीं है अरुण गोविल ने कहा कि इसका नकारात्मक प्रभाव कई सालों तक मुझ पर रहा उस समय मैं सोचता था कि अब मैं क्या करूं आपको बता दें कि अरुण गोविल की नईं फिल्म हुकस बुकस 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई