गुरमीत चौधरी टीवी का जाना माना चेहरा हैं हाल ही में उनकी एक वीडियो काफी वायरल हो रही है वीडियो में सड़क पर एक आदमी बेहोश पड़ा है गुरमीत उस आदमी को सीपीआर देते नजर आ रहे हैं बीच बीच में गुरमीत शख्स की पल्स भी चेक करते हैं गुरमीत लोगों को डॉक्टर को बुलाने को भी कहते हैं गुरमीत के साथ लोग उस शख्स के हाथ पैर सहलाने लगते हैं बाद में भीड़ जमा होती है जो शख्स को उठा कर ले जाती है गुरमीत के इस काम की हर कोई तारीफ कर रहा है सोशल मीडिया पर हर कोई उनको रियल लाइफ हीरो बोल रहा है