कृति सेनन के गुडबाय किसिंग विवाद पर भड़कीं टीवी की सीता प्रभास और कृति सेनन इन दिनों फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में हैं कृति और डायरेक्टर ओम राउत हाल ही में फिल्म की सफलता के लिए कामना करने तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर पहुंचे थे यहां दोनों के गुडबाय जेस्चर को देखकर कुछ यूजर्स ने आपत्ति जताई और देखते ही देखते बड़ा विवाद खड़ा हो गया कृति सेनन और ओम राउत के गुडबाय किसिंग विवाद पर टीवी की सीता दीपिका चिखलिया ने रिएक्शन दिया है दीपिका चिखलिया ने कहा कि आजकल के सितारे लोगों की भावनाओं की कद्र नहीं करते दीपिका ने कहा कृति ने किरदार को निभाया है, मैंने जिया है दीपिका चिखलिया रामानंद सागर की रामायण में सीता का रोल निभाकर पॉपुलर हुई थीं उन्होंने कहा.. हमारे वक्त तो सीता बनी नायिका को लोग गले तक नहीं लगा सकते थे, किस तो दूर की बात है मालूम हो कि प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की आदिपुरुष 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है