टीवी शो अनुपमा में कई सितारों को रातों-रात बाहर का रास्ता दिखाया गया है सागर पारेख से पहले पारस कलनावत ने अनुपमा के बेटे का रोल निभाया काव्या के एक्स हसबैंड का रोल निभा रहे रुशद राणा भी शो से बाहर हो गए अनुपमा में देविका बनी जसवीर कौर भी शो से गायब हैं शो में डॉक्टर का रोल निभा रहे अपूर्व अग्निहोत्री भी एक ट्रैक के बाद गायब हो गए शो में डॉली के पति संजय का रोल निभा रहे परेश भट्ट भी लंबे समय से गायब हैं शो में तसनीम शेख भी काफी समय से नजर नहीं आई हैं अनुज की बहन का रोल निभा रहीं अनेरी भी अब अनुपमा से गायब हैं समर की लव इंट्रेस्ट रोल में नजर आईं अनघा ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है बरखा की बेटी सारा का रोल निभा रहीं अल्मा हुसैन भी रातों-रात बाहर हो गईं