टीवी शो अनुपमा में हर दिन एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है अब अपकमिंग एपिसोड में काफी जोरदार धमाल मचने वाला है अनुपमा केस हार जाएंगी, जिससे पूरा परिवार टूट जाएगा गुरु मां अपने बेटे अनुज को कोर्ट में जाने से रोक देंगी क्योंकि इतने सालों बाद वो अपने बेटे को खोना नहीं चाहतीं फैन थ्योरिज के अनुसार अनुपमा खुद अनुज को कोर्ट जाने से रोक देंगी और कोर्ट में अहम गवाह मौजूद ना होने के कारण वह केस हार जाएंगी इससे बापूजी काफी निराश होंगे और अनुपमा उनका हौसला बुलंद करेंगी तभी उनकी बहू कहती हैं कि अब आगे केस लड़ने की कोई जरूरत नहीं है अब देखना है कि समर की मौत का बदला लेने के लिए अनुपमा क्या करेंगी