टीवी शो अनुपमा में इन दिनों काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहा है समर की मौत का गुनहगार अनुज कपाड़िया को ठहराया गया है जिसका सीधा असर दोनों के रिश्ते पर पड़ा है और अब अनुपमा ने भी अपने पति का साथ छोड़ दिया है लेकिन अभी इस शो में कई और ट्विस्ट आने बाकी हैं खबरों के मुताबिक अब लीला अपना फैसला डिंपल पर थोपेंगी वह चाहेगी कि डिंपल उनके पोते की विधवा बनकर अपनी जिंदगी गुजारे अनुपमा, लीला के खिलाफ जाकर उनके इस फैसले का विरोध करेंगी लेकिन लीला की सोच से जीत पाना अनुपमा के लिए आसान नहीं होगा देखना दिलचस्प होगा कि क्या परिवार वाले अनुपमा के साथ खड़े रहेंगे