टीवी शो बालिका वधू को दर्शकों से काफी प्यार मिला शो में एक्ट्रेस तोरल रासपित्रा ने भी आनंदी का रोल निभाया था उन्होंने साल 2013 में प्रत्युषा बनर्जी को रिप्लेस किया था इन दिनों तोरल टीवी शो डोरी से जुड़ी हुई हैं हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर की तोरल ने कहा- बालिका वधू मेरे करियर का टर्निंग प्वॉइंट था आज भी लोग मुझसे मिलते हैं आनंदी कहकर बुलाते हैं आनंदी के किरदार में ढ़लने के लिए मुझे तकरीबन 3 महीने लग गए मैंने सोचा था कि मैं कभी एक्टर बनूंगी मुझे घूमने का काफी शौक था, इसलिए मैं एयर होस्टेज बनना चाहती थी