टीवी शो रामायण में अपने किरदार से गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने काफी लाइमलाइट बटोरी दोनों स्टार्स 12 सालों से अपनी शादीशुदा जिंदगी गुजार रहे हैं दिलचस्प बात ये है कि गुरमीत और देबिना ने दो बार शादी की है दोनों की मुलाकात साल 2006 में एक टैलेंट हंट कॉन्टेस्ट में हुई थी रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके रिलेशन की शुरुआत दोस्तों से हुई थी गुरमीत ने एक्ट्रेस से दूसरी मुलाकात में ही शादी के लिए पूछ लिया था उसके बाद दोनों स्टार्स ने एक साथ शो रामायण में काम किया साल 2009 में गुरमीत और देबिना ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली इसके बाद रियलिटी शो पति पत्नी और वो के सेट एक्टर ने देबिना को ऑफिशियली प्रपोज किया और साल 2011 में कपल ने परिवार की मौजूदगी में दोबारा शादी रचाई