टीवी के कई शोज में शादियों को दर्शकों ने काफी एन्ज्वॉय किया लेकिन इसके वेडिंग ट्रैक के लिए मेकर्स ने काफी पैसे खर्च किए अनुपमा में अनुज और अनुपमा के शादी के रंग में दर्शक भी रंग गए थे ये रिश्ता क्या क्या कहलाता है में अक्षरा और अभिमन्यु की शादी काफी धूमधाम से हुई जिसके लिए काफी महंगा वेडिंग ट्रैक लगाया गया था शो कुमकुम भाग्य में वेडिंग ट्रैक को दर्शक आज भी याद करते हैं शो उड़ारियां के वेडिंग ट्रैक को दर्शकों ने काफी एन्ज्वॉय किया था जिसके लिए मेकर्स ने काफी पैसे लगाए थे शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 में राम और प्रिया की वेडिंग काफी जबरदस्त हुई उनकी शादी को फैंस ने काफी एन्ज्वॉय किया था