एक्ट्रेस रेणुका शहाणे के शो सुरभि को दर्शकों ने काफी पसंद किया था उनकी खूबसूरत स्माइल और लुक लोगों को प्रभावित कर देता था निकी अनेजा वालिया ने भी 90 के दशक में कई टीवी शोज में काम किया एक्ट्रेस इन दिनों कई फिल्म और वेब सीरीज में काम कर रही हैं टीवी शो शांति में एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने काफी लाइमलाइट बटोरी थी आज भी एक्ट्रेस कई फिल्मों में दिखाई देती हैं एक्ट्रेस किटू गिडवानी ने शो स्वाभिमान में एक बिजनेसवुमेन का रोल निभाया था इस शो में किटू के अंदाज की दर्शकों ने काफी तारीफ की थी साल 1998 में आए शो साया में एक्ट्रेस मानसी जोशी रॉय दिखाई दी थीं कॉमेडी शो तू तू मैं मैं में सुप्रिया पिलगाउंकर और रीमा लागू की नोक-झोंक दिखाई दी थी