मिथिला से विदा होते वक्त रो पड़ीं रील लाइफ सीता

दीपिका चिखलिया ने रामायण में सीता बनकर हर किसी का दिल जीता था

दीपिका चिखलिया हाल ही में एक इवेंट में शामिल होने मिथिला पहुंची थीं

मिथिला में रील लाइफ सीता का लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया

दीपिका ने मिथिला से वापसी के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है

वीडियो में वो अपने फैन के गले लगकर रोती नजर आ रही हैं

दीपिका की रस्मों रिवाज के साथ बेटी की तरह विदाई हुई

एक और वीडियो में वो भावुक होकर लोगों का शुक्रिया अदा करती नजर आईं

'बेटी खाली गोद नहीं जाती और उन्हें लगता है मैं सीता जी हूं' कहकर दीपिका वीडियो में रो पड़ीं

दीपिका का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसपर खूब प्यार बरसा रहे हैं