टीवी की अनुपमा रुपाली गांगुली के भाई विजय गांगुली हैं बहन ने जहां एक्टिंग को चुना तो भाई विजय ने कोरियोग्राफी रुपाली और विजय अपनी-अपनी फील्ड में जाना माना नाम हैं आरती सिंह-कृष्णा अभिषेक टीवी के सबसे पॉपुलर भाई-बहन की जोड़ी है अयान जुबैर जन्नत जुबैर के छोटे भाई हैं दोनों अक्सर सिब्लिंग्स गोल देते हैं ये हैं मोहब्बतें फेम मिहिका वर्मा के भाई हैं मिश्कत वर्मा दोनों टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार हैं निया और उनके भाई विनय शर्मा भाई बहन के साथ ही दोस्त भी हैं रिद्धि डोगरा की तरह उनके भाई अक्षय भी टीवी का जाना माना नाम हैं अक्षय डोगरा ने सीरियल 12/24 से टीवी पर डेब्यू किया था