शो अनुपमा में अनुपमा और बा के बीच खट्टा-मीठा रिश्ता देखने को मिला इस जोड़ी की फैंस जमकर तारीफें करते हैं शो साथ निभाना साथिया में कोकिला और गोपी बहू की जोड़ी हिट रही दोनों को पर्दे पर दर्शकों ने काफी प्यार दिया शो एक नई कहानी में सास और बहू की इस जोड़ी ने सबका दिल जीता अनुपमा का अपनी बहू किंजल से काफी प्यार भरा रिश्ता है ये जोड़ी ने भी टीवी पर धमाल मचाया ससुराल सिमर का में सिमर और माता जी की जोड़ी भी काफी हिट हुई अक्षरा और सास गायत्री की जोड़ी को फैंस आज भी याद करते हैं शो दीया और बाती हम में संध्या और भाबो की जोड़ी काफी हिट रही