अमेरिका की दो दिग्गज टेक कंपनियों ट्विटर (Twitter) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के बीच कानूनी जंग छिड़ने के आसार हैं.



ट्विटर की ओर से माइक्रोसॉफ्ट पर अपनी सेवाओं से जुड़े डेटा के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है.



ट्विटर के वकीलों ने कहा है कि डेवलपर के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने नियम तोड़े और हमारे डेटा का दुरुपयोग किया है.



ट्विटर के वकीलों ने डेटा का ऑडिट कराने की मांग की है. पत्र में एक वकील ने माइक्रोसॉफ्ट पर ट्विटर के ट्वीट डाटाबेस के दुरुपयोग का आरोप लगाया.



ट्विटर की ओर से अटॉर्नी एलेक्स स्पिरो ने इस संबंध में एक हस्ताक्षरित पत्र को माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला को भेजा है.



ट्विटर की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया कि माइक्रोसॉफ्ट उनके समझौते के कई प्रावधानों का उल्लंघन कर सकता है.



पत्र के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट ने अप्रैल में अपने APIs तक पहुंचने के लिए ट्विटर द्वारा मांगे गए शुल्क का भुगतान करने से इनकार करने के बाद ट्विटर डाटा का एक्सेस बंद कर दिया था.



ट्विटर ने माइक्रोसॉफ्ट से पिछले 2 वर्षों में ट्विटर के सभी डाटा और कंटेंट के कंट्रोल का खुलासा करने के लिए कहा है.



ट्विटर ने माइक्रोसॉफ्ट से यह भी पूछा है कि उसके डाटा को कैसे स्टोर किया गया और कहां-कहां इस्तेमाल किया गया. ये जानकारी 7 जून तक देनी होगी.